केजरीवाल को यूपी और बिहार की जनता सबक सिखाएगी: मनोज तिवारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार से आकर लोग दिल्ली में 5 लाख का फ्री इलाज करा रहे हैं. केजरीवाल के इस बयान पर अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बिहार, पूर्वांचल और बाकी राज्यों के लोगों से नफरत करते हैं. मेरे साथ आपकी राजनीतिक दुश्मनी हो सकती है, लेकिन बिहार और पूर्वांचल के लोगों के प्रति जो नफरत आप दिखा रहे हैं, वह सही नहीं है. मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि वो अपनी जमीन खो चुके हैं. दिल्ली की जनता उनको सबक सिखाएगी. 5 लाख का बीमा मोदी सरकार देती है, लेकिन केजरीवाल सरकार ने राज्य में ये योजना लागू नहीं की. बिहार और और यूपी की जनता उनको सबक सिखाएगी.


Popular posts
प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाईट बंद करने की अपील की और 130 करोड़ देशवासियों को महाशक्ति जगाने का किया आह्वान
"यह विवाद का तीसरा दिन था। मग्घे की लाश पड़ी थी।
पीएम मोदी ने कहा कि ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है। हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होते हैं। इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए। मोदी जी के भाषण का पूरा अंश ये रहा :-
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 107 हो गई है। भारत सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। वहां 22 लोग कोविड19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं देश में दो और पूरी दुनिया में 6 हजार से अधिक लोगों की मौत इस बीमारी के संक्रमण से हो चुकी है।
Image
मग्घे ने पिछले कुछ बरसों से सैकड़ों बार प्रधान के कहने पर बैंक से पैसा उठाया था। हर बार वह घर आकर घर के मिट्टी की दीवार पर एक खड़ी लाइन जोड़ देता था जो पैसा बतौर हिसाब उसे प्रधान से पाना था। हालांकि प्रधान ने अभी तक तो एक रुपया भी नहीं दिया था मगर मिट्टी की दीवारों पर लाल रंग के सैकड़ों खड़ी लाइनें मग्घे और मीरावती को खासी तसल्ली देतीं थीं कि प्रधान के पास यह रकम जमा है और वह इसे देगा जरूर। मग्घे तड़प-तड़प कर टी.बी. की बीमारी से मर गया। मगर प्रधान अब-तब करता रहा। मग्घे के बच्चे प्रधान के आगे पीछे मड़राते रहे, मीरावती भी बार-बार उस दर पर गई, मगर पैसे न मिलेआम तौर पर डांट-फटकार से बात करने वाला प्रधान, मीरावती से विनम्रता से पेश आता और उसे आश्वासन देता रहा। मग्घे ने मरते-मरते अपने बड़े भाई दांते और छोटे भाई राम समुझ से वचन ले लिया था कि वे मीरावती और उसके चार अबोध बच्चों को भूखा नहीं मरने देंगे।