महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया है और इसे शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इसी बीच कांग्रेस और एनसीपी ने भी आज साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद राज्य में किसी की सरकार नहीं बनी. महाराष्ट्र में मचे इस सियासी हंगामे में किसका सबसे ज्यादा नुकसान हुआ? जानने के लिए देखें ये वीडियो.https://aajtak.intoday.in/video/maharashtra-political-crisis-know-here-what-experts-have-to-say-shiv-sena-bjp-congress-ncp-1-1136747.html?jwsource=cl
महाराष्ट्र के सियासी हंगामे में किसका हुआ सबसे ज्यादा नुकसान?