शाहीनबाग सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में आपत्तिजनक भाषण देने वाले जेएनयू के छात्र शरजील की तलाश में दिल्ली पुलिस की दो टीम बिहार पहुंच चुकी है। वहीं, इस बीच एक और लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। लड़की फांसी की सजा पा चुके संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को निर्दोष बताती दिख रही है। यह वीडियो बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी शेयर किया गया है। वहीं, शरजील की गिरफ्तारी में जुटी क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि शरजील का मोबाइल 25 जनवरी की शाम को पटना में बंद हुआ था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। दिल्ली पुलिस की दो टीम बिहार, दो दिल्ली और एक टीम मुंबई में उसकी तलाश कर रही है। पुलिस टीम ने शरजील के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी थी, लेकिन पुलिस को उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला था।
शरजील के बाद एक और लड़की का वीडियो हुआ वायरल, आतंकी अफजल गुरु को बता रही निर्दोष